Omar Abdullah News: कश्मीर का नाम बदलने की अटकलों का मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खंडन किया है. नाम बदलने के सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''ऐसी कोई बात नहीं है. ये पता नहीं किसी एक चैनल या किसी अखबार वाले ने चलाया था लेकिन उन्होंने इस खबर को फिर दुरुस्त किया. नाम बदलने को लेकर ऐसी कोई बात नहीं आई है.''


धारा 370 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''आज भी हमें कई जगहों से हमलों की खबरें मिलती हैं. अभी तक जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल नहीं हुई है. यह एक प्रक्रिया है, देखते हैं भविष्य में क्या होता है."






गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा था?


कश्मीर के नाम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (2 जनवरी) को किताब विमोचन के एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'ऐसा हो सकता है कि कश्मीर का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर पड़ा हो, क्योंकि इसे कश्यप की भूमि के नाम से भी जाना जाता है.' इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि इतिहासकारों ने कश्मीर का इतिहास किताबों के जरिए बताने की कोशिश की. गृहमंत्री शाह ने अपील करते हुए कहा कि प्रमाण के आधार पर ही किताबें लिखी जाएं. 


अमित शाह ने आर्टिकल 370 का भी किया था जिक्र


गृह मंत्री अमित शाह ने आर्टिकल 370 और 35-ए का जिक्र करते हुए कहा कि इसने कश्मीर को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने में रूकावट डाली. उन्होंने ये भी कहा था कि आर्टिकल 370 ने कश्मीर घाटी में अलगाववाद की स्थिति पैदा कर दी थी, यही बाद में आतंकवाद में तब्दील हो गई. शाह ने दावा करते हुए कहा था कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ कश्मीर का डेवलपमेंट भी शुरू हुआ. 


ये भी पढ़ें:


'उम्मीद है सांसद साहब, J&K को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए भी करेंगे विरोध', बोले CM उमर अब्दुल्ला