उमर अब्दुल्ला-कांग्रेस में सीट फाइनल, महबूबा मुफ्ती के खिलाफ उतारा उम्मीदवार
Jammu Kashmir Lok Sabha Elections: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि तीन सीटों पर NC के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीटों पर हम कांग्रेस के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच बात बन गई है. सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीटों पर हम कांग्रेस के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे और अनंतनाग-राजौरी, बारामूला और श्रीनगर की सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार होंगे.
पीडीपी से गठबंधन की बात पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने कोशिश की थी कि हम मिलकर चुनाव लड़ें लेकिन बात नहीं बन पायी. हमने उनसे कहा था कि वह लोकसभा के चुनाव में हमारी मदद करें. हम उनको विधानसभा में मदद करेंगे लेकिन बात नहीं बन पायी. उनको लोकतंत्र में पूरा हक़ है कि कहीं से भी चुनाव लड़ें.
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस में सीट फाइनल
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 3-3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चौधरी लाल सिंह उधमपुर से चुनाव लड़ेंगे, रमन भल्ला जम्मू और मियां अल्ताफ अहमद अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.''
हम सभी 6 सीटों पर जीत हासिल करेंगे- उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम 'इंडिया' अलायंस के तहत जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सभी 6 सीटों पर कामयाबी हासिल करेंगे. इंडिया गठबंधन के सभी 6 उम्मीदवार यहां से जीत हासिल करके पार्लियामेंट में लोगों की आवाज रखते हुए उनके इरादे और सपने को साकार करेंगे.
#WATCH | Delhi: On seat sharing, National Conference leader Omar Abdullah says, "National Conference and Congress will each contest 3 Lok Sabha seats in Jammu & Kashmir and Ladakh...Chaudhary Lal Singh to contest from Udhampur, Raman Bhalla to contest from Jammu & Mian Altaf… pic.twitter.com/xVAOLj9yaw
— ANI (@ANI) April 8, 2024
महबूबा मुफ्ती कहां से लड़ेंगी चुनाव?
बता दें कि पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. डीपीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद भी यहां से चुनाव मैदान में हैं. पीडीपी संसदीय बोर्ड के प्रमुख सरताज मदनी ने रविवार (7 अप्रैल) को कश्मीर की 3 सीटों के लिए पार्टी के प्रत्याशियों का ऐलान किया था. पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा श्रीनगर से और पूर्व राज्यसभा सदस्य मीर फयाज बारामूला से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll: जम्मू कश्मीर में किसका पलड़ा भारी? सर्वे ने किया हैरान, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें