Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला के नंबर पर आया चार लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज, कही ये बात
Corona Vaccine: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के फोन नंबर पर चार लाभार्थियों की कोविड वैक्सीन की पहली खुराक की पुष्टि के संबंध में टेक्स्ट संदेश मिला है. उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
![Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला के नंबर पर आया चार लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज, कही ये बात Omar Abdullah get message four people took corona vaccine shared screenshot Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला के नंबर पर आया चार लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/b9c9c235509c50eb1cd984b36bcf8370_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को उनके फोन नंबर पर चार लाभार्थियों की कोविड वैक्सीन की पहली खुराक की पुष्टि के संबंध में टेक्स्ट संदेश मिला है. ट्विटर पर संदेश का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए अब्दुल्ला ने लाभार्थियों को बधाई दी और जानना चाहा कि उन्होंने वैक्सीन प्रमाण पत्र के लिए उनका मोबाइल नंबर क्यों उपलब्ध कराया.
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने ट्वीट किया, "प्रिय आशिना, करीम, प्रशांत और अमीना आपके पहले कोविड वैक्सीन के लिए बधाई. हालांकि, मुझे नहीं पता कि आप लोग कौन हैं और आपने अपने प्रमाणपत्रों के लिए मेरा मोबाइल नंबर क्यों दिया. कृपया मुझे बताएं कि आप मेरे साथ वैक्सीन प्रमाण पत्र को लेकर क्या करना चाहते हैं. शुभकामनाएं."
Dear Ashina, Kareem, Prashanth & Ameena. Congratulations for your first COVID vaccine however I have no idea who you guys are & why you gave my mobile number for your certificates. Please let me know what you want me to do with your vaccine certificates. Best wishes, Omar. pic.twitter.com/6G44u3fOhj
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 21, 2022
ट्वीट ने कुछ इसी तरह के अनुभव के साथ कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Kashmiri Pandits के सवाल पर Farooq Abdullah का बड़ा बयान, कहा- सच जानना है तो...
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि फिल्म में कई तरह के झूठ दिखाए गए हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म में तरह-तरह के झूठ दिखाए गए हैं. जब कश्मीरी पंडित यहां से निकले तब उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री नहीं थे उस समय राज्यपाल का राज था और देश में वी.पी. सिंह की सरकार थी जिसे BJP का समर्थन था.'
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)