Jammu Kashmir News: संसद भवन परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी के जख्मी होने का मामला गरमा गया है. बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगा रही है. इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता का ऐसा स्वभाव नहीं है.
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मैं राहुल को जानता हूं, वह संसद सदस्य तो क्या किसी को भी धक्का नहीं देंगे. किसी के प्रति असभ्य या बुरा व्यवहार करना उनके स्वभाव में ही नहीं है.''
बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी ने क्या कहा?
जख्मी होने के बाद बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी ने कहा, ''राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का लगाया जो मेरे ऊपर गिर पड़ा और फिर मैं नीचे गिर गया. जब उनसे पूछा गया कि किस जगह पर ये घटना हुई, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''जब सीढ़ी के ऊपर मैं खड़ा था, इसी दौरान राहुल गांधी ने एक संसद सदस्य को धक्का दिया, वो मेरे ऊपर गिर पड़ा. मुझे आंख के पास चोट लगी.''
बीजेपी का राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप
बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने गुरुवार (19 दिसंबर) को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इस दौरान कथित तौर पर हुई धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी जख्मी हो गए. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीजेपी के निशिकांत दुबे ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर वरिष्ठ नेता सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया, ''राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे. उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया. प्रताप सारंगी ओडिशा के बालासोर से BJP के सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: