Jammu Kashmir Assembly Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार (16 अक्टूबर) को उमर अब्दुल्ला को सीएम पद की शपथ दिलाई. इस बीच सीएम अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया दी है.


केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला ने पीएम को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ''आपके बधाई संदेश के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं और मेरे सहकर्मी जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक प्रभावी, कुशल और ईमानदार प्रशासन देने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं.''






पीएम मोदी का बधाई संदेश


पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला जी को बधाई. लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं. केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा.'' इससे पहले भी 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को बधाई दी थी.


साल 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में यह पहली चुनी हुई सरकार बनी है. ये दूसरी दफा है जब उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. वह अपने दादा शेख अब्दुल्ला और पिता फारूक अब्दुल्ला के बाद इस पद को संभालने वाले अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं.


सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ पांच विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली. इनमें जावेद डार, जावेद राणा, सकीना मसूद (इटू), सुरिंदर चौधरी और सतीश शर्मा शामिल हैं. इटू एवं डार कश्मीर घाटी से हैं जबकि राणा, चौधरी और शर्मा जम्मू क्षेत्र से आते हैं. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि वह फिलहाल मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होगी. 


बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटों पर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं. वहीं, बीजेपी के खाते में 29 सीटें गई हैं. AAP-1, पीडीपी- 3, सीपीआईएम-1, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस-1, निर्दलीय-7 हैं.


ये भी पढ़ें: Exclusive: उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट में क्यों शामिल नहीं हुई कांग्रेस? समझें अंदरुनी कहानी