AAP सांसद संजय सिंह की जमानत पर उमर अब्दुल्ला बोले- 'जल्द से जल्द...'
Omar Abdullah on Sanjay Singh: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने 'आप' नेता और सांसद संजय सिंह के बेल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा AAP के दूसरे नेता भी जल्द बाहर आएंगे.
![AAP सांसद संजय सिंह की जमानत पर उमर अब्दुल्ला बोले- 'जल्द से जल्द...' Omar Abdullah JKNC Vice President On Sanjay Singh Bail Arvind Kejriwal Manish Sisodia Delhi Excise Policy And J&K AAP सांसद संजय सिंह की जमानत पर उमर अब्दुल्ला बोले- 'जल्द से जल्द...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/c4f86f6cf0b896877d1b77cbbc0d5bd71712223860475957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omar Abdullah on Sanjay Singh Bail: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के जेल से बाहर आने के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. संजय सिंह की जमानत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी के जेल में बंद दूसरे नेताओं को लेकर भी भरोसा जताया कि उन्हें भी जल्द ही बेल मिलेगी. उमर अब्दुल्ला ने कहा, "उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द न सिर्फ अरविंद केजरीवाल बल्कि मनीष सिसोदिया को भी ज़मानत मिल जाए".
'आप' के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार (3 अप्रैल) को जेल से बाहर आ गए थे. दरअसल, संजय सिंह की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. दिल्ली आबकारी नीति के मामले में उन्हें करीब 6 महीने बाद जमानत मिली.
लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से बाहर चुनाव प्रचार के लिए मैं नहीं जाऊंगा. मेरी ज़िम्मेदारी जम्मू-कश्मीर की तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए प्रचार करने और दो सीटों पर कांग्रेस की मदद करने की है. लद्दाख में भी हमें कामयाबी की उम्मीद है."
#WATCH | Srinagar, J&K: JKNC Vice President Omar Abdullah says, "Congress has assured of unconditional support to all three candidates of the NC... JKNC and Congress will fight together on five seats and ensure each other's victory. Farooq Abdullah is not here because he is in… pic.twitter.com/lZplzD7ADA
— ANI (@ANI) April 4, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों को कांग्रेस देगी समर्थन?
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ये भी कहा कि कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीनों उम्मीदवारों को बिना शर्त समर्थन देने का आश्वासन दिया है. जेकेएनसी और कांग्रेस पांच सीटों पर एक साथ लड़ेंगे और एक-दूसरे की जीत सुनिश्चित करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कुछ अंदरुनी बातें हैं जिसका जिक्र यहां पर करना सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फारूक अब्दुल्ला यहां नहीं हैं क्योंकि वह वह जम्मू में हैं और दो कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)