Omar Abdullah Met Amit Shah: जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने के गृह मंत्री से पहली मुलाकात थी. बता दें कि पिछले सप्ताह उन्होंने सीएम का पदभार संभाला था. गृह मंत्री के साथ सीएम की बैठक करीब 30 मिनट तक चली.
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया. साथ ही राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर भी चर्चा की.
एनसी उपाध्यक्ष और सीएम उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गंगनगीर इलाके में तीन दिन पहले हुए आतंकी हमले के बाद वह दिल्ली पहुंचे हैं. गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले में एक चिकित्सक समेत सात लोगों की मौत हुई थी. दरअसल, साल 2019 में जम्मू-कश्मीर का केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद से पुलिस बल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है.
पीएम मोदी से भी कर सकते हैं मुलाकात
बताया जा रहा है कि दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान उमर अब्दुल्ला कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. संभावना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के साथ तालमेल बिठाकर सूबे का शासन चलाने के संकेत दिए थे.
बता दें कि उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. उनकी पार्टी एनसी ने 90 में से 42 सीटें हासिल की है. सीएम पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक के बाद केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था. इस प्रस्ताव को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मंजूरी दे चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सरकार को दी नसीहत