Jammu Kashmir Assembly Elections: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार (5 सितंबर) को बडगाम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ कई नेता मौजूद रहे. वो यहां दो सीट पर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''उमर अब्दुल्ला ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बडगाम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.'' अब्दुल्ला के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आगा रूहुल्लाह मेहदी, आगा महमूद, पार्टी कोषाध्यक्ष शम्मी ओबेरॉय और प्रांतीय सचिव शौकत मीर भी मौजूद थे.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बुधवार (4 सितंबर) को अपने पारिवारिक गढ़ माने जाने वाले गांदरबल से नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उमर अब्दुल्ला के बेटे भी उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने अपने सिर से टोपी उतारकर लोगों से वोट मांगा और कहा कि ''मेरा सम्मान आपके हाथ में हैं.''
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरी भाषा में जनता से वोट मांगे. उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में राजनीति पर चर्चा करेंगे. दिल्ली के षडयंत्र की चर्चा करेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने साल 2014 का विधानसभा चुनाव बडगाम जिले की बीरवाह से लड़ा था. वह श्रीनगर के सोनवार सीट से भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
गांदरबाल विधानसभा सीट पर फारूक अब्दुल्ला की पार्टी NC की अच्छी पकड़ मानी जाती है. यहां से शेख अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ चुके हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 25 सितंबर को होने जा रहा है. इसके साथ ही एक अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है, जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
BJP नेता राम माधव का बड़ा आरोप, 'चुनाव में NC-PDP का खुलकर समर्थन कर रहे पूर्व आतंकवादी, इसलिए...'