जम्मू-कश्मीर में कौन बनेगा अगला CM? उमर अब्दुल्ला का दो टूक जवाब, कांग्रेस के साथ है गठबंधन
Omar Abdullah News: उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में सीएम फेस को लेकर उनका बयान काफी अहम माना जा रहा है.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच की गांदरबदल विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि ये चार अक्टूबर को तय होगा. ये बयान इसलिए अहम है क्योंकि जम्मू कश्मीर में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी चुनाव आसान हीं होता है. पूर्व सीएम ने कहा कि वो किसी चुनाव को आसान के तौर पर नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि साल 2008 में गांदरबल की जनता ने उन्हें विधायक चुना लड़ा था. उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें चुनेंगे.
'चार अक्टूबर को होगा तय'
जम्मू-कश्मीर में सीएम कौन बनेगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "ये 4 अक्टूबर के बाद तय होगा. पहले विधायक तो बनें. हम लोग चुनाव जीतेंगे." बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
'बीजेपी के खिलाफ एक होकर खड़े हों'
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमारी कोशिश है कि बीजेपी के खिलाफ हम एक यूनाइटेड फ्रंट लेकर खड़े हो और उन्हें कम से कम सीट जीतने का मौका दें."
बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का ऐलान किया गया है. इसमें 40 सीटों पर कांग्रेस और 50 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा कुछ सीटें ये छोटे दलों को देंगे.
18 सितंबर को होगा चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा और चार अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें