Omar Abdullah On Parivarvaad: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. लालू प्रसाद यादव की ओर से पीएम मोदी पर 'परिवारवाद' को लेकर की गई टिप्पणी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी पर 'परिवारवाद' वाले तंज पर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कभी भी ऐसे नारों के पक्ष में नहीं रहा हूं और हमें उनसे कभी कोई फायदा नहीं हुआ है.


उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि जब भी हम ऐसे स्लोगन गढ़ते हैं तो नुकसान होता है. वोटर्स इन सब बातों से प्रभावित नहीं होते हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि वर्तमान में वे जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं उनका समाधान कैसे होगा?


पीएम पर टिप्पणी को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?


नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाते हैं और पीएम मोदी को एक तरह से स्कोर करने की अनुमति देते हैं. उन्होंने कहा कि वो कभी इस तरह के बयान देने में भरोसा नहीं करते हैं क्योंकि इससे इस्तेमाल करने वालों का ही नुकसान होता है. ऐसे में हम सभी को मुद्दे की सियासत करनी चाहिए.






वोटर्स स्लोगन से प्रभावित नहीं होता- उमर अब्दुल्ला


उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हमारी नौकरी कहां से आएगी. कृषि क्षेत्र में दिक्कतों को कैसे दूर किया जाएगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दोबारा कैसे मजबूत किया जाएगा. वोटर्स इन सब बातों पर ध्यान देना और जानना चाहता है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी करके एक तरह से गोल के आगे से गोलकीपर को हटाकर कहते हैं कि मोदी जी आप स्कोर कर लो. परिवारवाद पर हमने उन्हें खुल्लम खुल्ला गोल दे दिया. उन्होंने बड़े तरीके से इसका इस्तेमाल किया है. अब वे कह रहे हैं कि मोदी उनका है, जिनका कोई नहीं. हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं है.


ये भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका या सोनिया लड़ें चुनाव तो छोड़ दूंगा उनके लिए अनंतनाग- उमर अब्दुल्ला का बयान