लोकसभा चुनाव से पहले गुपकार अलायंस पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
Omar Abdullah News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का एलान न होने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने अपनी राय दी.
![लोकसभा चुनाव से पहले गुपकार अलायंस पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, जानें क्या कहा? Omar Abdullah reaction on Gupkar Alliance Jammu Kashmir Election CAA लोकसभा चुनाव से पहले गुपकार अलायंस पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/efa25fc5997381500a7a023ae897d8071710755761450129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनावों की तारीख का एलान हो चुका है. विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ. इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने कहा कि हम चाहते थे कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ हों लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जम्मू-कश्मीर की जो मौजूदा हुकूमत है उन्होंन इसको नाकाम किया. क्योंकि वो चाहते नहीं हैं कि यहां पर लोकतंत्र दोबारा से लोगों के हाथ में हो.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां बेताज बादशाह बैठे हुए हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक, 30 सितंबर से पहले इनको यहां पर इलेक्शन करवाने होंगे. चीफ इलेक्शन कमीश्नर में भी ये बात कही है कि वक्त से पहले यहां पर चुनाव हो जाएंगे.
#WATCH | Kulgam, Jammu & Kashmir: JKNC Vice President Omar Abdullah says, "We wanted both the elections (the Lok Sabha and J&K assembly elections) to be held together, but it's not going to happen. Those who are currently ruling the state have sabotaged it, they don't want… pic.twitter.com/MQ31l94C9A
— ANI (@ANI) March 18, 2024
गुपकार अलायंस पर क्या कहा?
गुपकार अलायंस से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, "हम अलग-अलग पार्टी चलाते हैं. हमने इतने अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस किए आज मैं अकेले आपसे बात कर रहा हूं तो इसका क्या मलतब निकाला जाए कि पीएजीडी (पीपुल अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन) नहीं है. कल परसों इनकी मीटिंग भी होगी." बता दें कि गुपकार अलायंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, और जम्मू कश्मीर अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस शामिल हैं. कांग्रेस इसका हिस्सा नहीं है.
सीएए और अन्य मुद्दों पर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की पुरानी आदत है और वो अपनी आदतों से कभी बाज नहीं आएंगे. चुनाव के नजदीक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं. सीएए इसी हवाले से एक और कदम है. ये सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और भी ऐसे अल्पसंख्य हैं जिनको सीएए के बाहर रखा गया है.
जम्मू-कश्मीर में कब होगा लोकसभा चुनाव?
जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में होगा. हर चरण में राज्य की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. राज्य में लोकसभा की पांच सीट हैं. देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी. राज्य की उधमपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा. जम्मू लोकसभा सीट के लिए मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा. इसी तरह, अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए सात मई को तीसरे चरण में, श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए 13 मई को चौथे चरण में और बारामूला संसदीय क्षेत्र के लिए 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा. कारगिल और लेह जिलों में फैली लद्दाख लोकसभा सीट के लिए मतदान पांचवें चरण में होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)