Jammu-Kashmir Latest News: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं की वजह से विधानसभा चुनाव टलने की अटकलें चल रही हैं. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव को कुछ लोगों की साजिश का शिकार नहीं बनना चाहिए, क्योंकि हालात 1996 जितने बुरे नहीं हैं. अगर चुनाव हो सकते हैं तो अभी क्यों नहीं.
जम्मू कश्मीर में आखिरी बार 2014 में दस साल पहले ही विधानसभा चुनाव हुए थे. इन चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. तब पीडीपी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. लेकिन, 2018 में बीजेपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया था. इससे सरकार गिर गई, तभी से जम्मू में निर्वाचित सरकार नहीं है.
भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
वहीं बीसीसीआई की ओर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजे जाने के फैसले पर भी उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर हो, ये सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान की भी जिम्मेदारी है. पाकिस्तान का फर्ज बनता है जम्मू-कश्मीर में जो हमले हो रहे हैं वो नहीं होने चाहिए. जिस तरह का माहौल बनता जा रहा है वो नहीं होना चाहिए. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजना बीसीसीआई का अपना फैसला है. पाकिस्तान को भी अपनी भूमिका निभानी होगी, जिससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हो.
धारा 370 को लेकर भी बोले थे उमर अब्दुल्ला
बता दें कि इससे पहले बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने काम पर ध्यान नहीं दे रही. सरकार ने कहा था 370 हटने से आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार ने लोगों को गुमराह किया. वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में बैठे सीनियर अधिकारी कोई काम नहीं कर रहे. हम चाहते हैं अधिकारी अपनी आराम गाह से निकलकर काम करें.
यह भी पढ़ें: Kathua Attack: कठुआ हमले पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP को घेरा, बोले- ‘कांग्रेस आपके साथ, आतंकियों को...’