अनंतनाग प्रत्याशी के चुनाव न लड़ने की अटकलों पर उमर अब्दुल्ला, 'वह तब तक हमारे कैंडिडेट रहेंगे जब तक...'
Lok Sabha Elections 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. वह बारामूला से मैदान में उतरे हैं जबकि दो अन्य सीटों अनंतनाग और श्रीनगर में भी प्रत्याशी उतार दिए गए हैं.
Jammu-Kashmir Lok Sabha Elections: जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने मियां अल्ताफ (Mian Altaf) को अनंतनाग से प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन खबर है कि वह स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ेंगे. इन खबरों पर पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जब तक वह खुद नहीं बताते तब तक वह हमारे प्रत्याशी रहेंगे.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''जब तक मैं मियां साहब के मुंह से ये बात नहीं सुन लेता हूं कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनकी सेहत साथ नहीं दे रही, तब तक वह हमारे प्रत्याशी रहेंगे.'' बता दें कि कश्मीर घाटी की तीन सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ रही है जबकि बाकी की सीट उसने गठबंधन सहयोगी के लिए छोड़ी है. गठबंधन के तहत जम्मू क्षेत्र की जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी उतार दिए हैं.
बारामूला से चुनाव लड़ेंगे उमर
जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के साथ गठबंधन नहीं हो पाया है. वह अकेले चुनाव लड़ रही है. उमर अब्दुल्ला बारामूला से चुनाव लड़ेंगे. बारामूला उत्तर कश्मीर का हिस्सा है. उन्होंने अपनी उम्मीदवारी घोषणा करते हुए कहा कि मैं उत्तरी कश्मीर से चुनाव लड़ूंगा.
#WATCH | Srinagar: On Mian Altaf, NC candidate from Anantnag, Former J&K CM and NC leader Omar Abdullah says, "I won't go into this topic right now...till I hear this from Mian Altaf himself that he won't be contesting elections or his health is not supporting him, till then he… pic.twitter.com/kknrbDdRJJ
— ANI (@ANI) April 13, 2024
परिवारवाद पर फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी से पूछा सवाल
उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने परिवारवाद के मुद्दे पर बीजेपी पर पलटवार किया है. फारूक ने कहा, ''हमलोग चुनाव से आते हैं. वंशवाद से नहीं आते. क्या वे भूल गए कि उनकी पार्टी से जो हैं वे वंशवाद से नहीं हैं. क्या वो बिल्कुल दूध के धुले हुए हैं. केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस में वंशवाद है. अगर जनता रिजेक्ट करती है तो यह उनपर है.'
फारूक ने कहा, ''एक उद्योगपति अपने बेटे को उद्योगपति बनाता है, लेकिन क्या उन्हें वोट लेना होता है. एक एक्टर बच्चे को एक्टर बनाना होता है लेकिन क्या उन्हें वोट लेना होता है. हमें वोट लेना होता, हमें लोगों से मिलना होता और उनके लिए काम करना होता है, तो यह कैसे वंशवाद हो सकता है?''
ये भी पढ़ें- '...तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा', BJP का जिक्र कर उमर अब्दुल्ला का बड़ा दावा