Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम व नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया है. अफजल गुरु को लेकर को दिए बयान के बाद उमर अब्दुल्ला विपक्ष से घिरे नजर आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि अगर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों को मौत की सजा दी जाती है, तो उन्हें इस पर आपत्ति क्यों है? वे आतंकवादियों से समर्थन ले रहे हैं इसलिए वे ऐसी भाषा बोल रहे हैं.


‘अब्दुल्ला खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं’
उमर अब्दुल्ला की अफजल गुरु पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अफजल गुरु एक आतंकवादी था जिसने देश की संसद पर हमला करवा दिया. उसी फांसी को लेकर उमर अब्दुल्ला का इस समय बयान देना एक पॉलिटिकल स्टंट है कुछ वोटों के लिए वो अफजल गुरु को भी क्लीन चिट देना चाहते हैं. उमर अब्दुल्ला खुलेआम पाकिस्तान की नीति और पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं ताकि वह चुनाव जीत सकें. संसद चुनाव में हार के बाद वे डरे हुए हैं.


‘उनके बस में होता तो अफजल गुरु की फांसी नहीं होने देते’
उमर अब्दुल्ला की अफजल गुरु पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण विकास का दृष्टिकोण रहा है. यह एक ऐसा दृष्टिकोण रहा है जिसने सुनिश्चित किया है कि वहां कोई आतंक न हो. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों को समर्थन देने में विश्वास रखते हैं.


उन्होंने कहा कि अगर उनके बस में होता तो वह अफजल गुरु की फांसी नहीं होने देते. यह इंडिया गठबंधन की मानसिकता के बारे में बताता है. वहीं प्रदीप भंडारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में पथराव की कोई घटना नहीं हुई है और घाटी में आतंक बेहद कम हो गया है विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को चुनेंगे.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के चुनाव में बुलडोजर की चर्चा, उमर अब्दुल्ला बोले- जिस तरह से यूपी में...