Omar Abdullah on Language Controversy: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भाषा विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंनै इसे लेकर कहा कि भारत में भाषा की बहुत विविधता है. उन्होंने कहा कि भारत का विचार यही है कि यह सभी को स्थान देता है. अगर भारत के करेंसी नोट सभी भाषाओं को जगत देता है तो यह समझा जाता है कि हम सिर्फ एक भाषा, संस्कृति और धर्म से बढ़कर हैं. उनका यह बयाना ऐसे वक्त पर आया है जब हिंदी को राष्ट्रीय भाषा को लेकर अभिनेता अजय देवगन औऱ कन्नड़ स्टार सुदीप किच्चा के बीच ट्विटर पर घमासान हो रखी है.


ट्विटर पर दी उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया
दरअसल नेशनल कांफ्रेंस के लीडर और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाषा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर कहा कि ‘भारत एक राष्ट्रभाषा के लिए बहुत विविध देश है. भारत का विचार यह है कि यह सभी को स्थान देता है. अगर भारतीय करेंसी नोट सभी भाषाओं को जगह देता है तो यह समझा जाता है कि हम सिर्फ एक भाषा संस्कृति और धर्म से बढ़कर हैं.


क्या है पूरा मामला
दरअसल हिंदी भाष को लेकर यह विवाद तब शुरू हुआ जब किच्चा सुदीप ने हिंदी को लेकर बयान दिया उनसे इंवेंट में सवाल के दौरान कन्नड़ फिल्मों को पैन इंडिया कहा गया. केजीएफ 2 के हिंदी वर्ज़न ने शानदार कारोबार किया है. इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर किच्चा सुदीप ने कहा, "आपने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म कन्नड़ में बनाई गई है. मैं इसमें एक करेक्शन करना चाहता हूं. हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. वो (बॉलीवुड) अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं. वो लोग तमिल और तेलुगू में फिल्में डब कर संघर्ष (कामयाबी के लिए) कर रहे हैं, लेकिन ये हो नहीं पा रहा. आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं."किच्चा सुदीप के इसी बयान के बाद से हिंदी को लेकर विवाद शुरू हो गया.


उन्हें जवाब देते हुए बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने कहा था कि  "किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन."


यह भी पढ़ें:


Jammu and Kashmir: कश्मीर की सैर होगी और ज्यादा यादगार, अब ऑनलाइन कर सकेंगे फोरेस्ट हट की बुकिंग


Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी ढेर, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ के बारे में दी जानकारी