जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की उम्मीदों को झटका लगा है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में पीडीपी से किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीपी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी उतारे थे. 


उमर अब्दुल्ला का ये बयान ऐसे समय में आया है जब महबूबा मुफ्ती ने शनिवार (24 अगस्त) को गठबंधन के संकेत दिए. पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस अगर हमारे एजेंड पर आएं तो हम तालमेल के लिए तैयार हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती के इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.






नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में कितनी सीटों पर जीतेगा, इस सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने कहा, "नंबर मजाक बन जाता है. हम अभी 400 पार भूले नहीं, 370 भूले नहीं. मैं नंबर नहीं दूंगा. मैं इतना ही कहूंगा कि हुकूमत हमारी होगी."


उमर अब्दुल्ला ने चुनाव बाद गठबंधन के सवाल पर कहा, "हम भी प्रीपोल अलायंस को सील कर रहे हैं. हमें प्रीपोल की गाड़ी चलाने दीजिए." क्या उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा, "नतीजे निकलने दीजिए. फिर बात करेंगे." 


उम्मीदवारों की लिस्ट कब आएगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "अफसोस की बात ये है कि इलेक्शन कमीशन ने भी हमारा काम आसान नहीं किया. ये जानते हुए कि इस हफ्ते तीन छुट्टियां हैं, उनके इलेक्शन का शेड्यूल ऐसा निकाला कि तीन दिन पेपर फाइल नहीं किए जा सकते. आप सात दिन देते हो मैंडेट फाइल करने के लिए. आप छुट्टी के दिन काम नहीं करेंगे. तो फिर आप तीन दिन बढ़ाइए..."


पीडीपी और बीजेपी का जिक्र करते हुए भी उमर अब्दुल्ला ने तंज किया. उन्होंन कहा कि हो सकता है कि पीडीपी चुनाव के बाद बीजेपी के साथ चली जाए.


200 यूनिट फ्री बिजली, मुफ्त सिलेंडर, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने किए बड़े चुनावी वादे