नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने कहा कि अगर बीजेपी कश्मीर में लोकसभा चुनाव लड़ती है और उसकी जमानत जब्त नहीं हुई तो वो राजनीति छोड़ देंगे. शुक्रवार (12 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने बीजेपी के चैलेंज कर दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने के फैसले की जानकारी दी. इसमें बारामुला से उमर अब्दुल्ला और आगा सैयद रुहुल्लाह श्रीनगर सीट से मैदान में उतरेंग.


जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी आरोप लगाती है कि एनसी, पीडीपी और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में कोई अच्छा काम नहीं किया, इस पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं सोचता हूं कि इस पर मुझे प्रतिक्रिया देने की जरूरत है. लोगों को इसके बारे में सोचने दें. अगर प्रधानमंत्री की बातों में इतना दम है तो उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार खड़े करने दीजिए और बीजेपी के नाम पर वोट मांगने दीजिए."


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "आपने (बीजेपी) आर्टिकिल 370 पर जो किया, आप जो विकास और सा मान्य स्थिति का दावा करते हैं तो बीजेपी के उम्मीदवारों को मैदान में उतारें और देखें कि उन्हें कितने वोट मिलते हैं. जब आप कहते हैं कि आपने इतना काम किया है और हमने जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं किया, तो चुनाव में हमारी जमानत जब्त होनी चाहिए."


उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, "अगर हमने कुछ नहीं किया है तो लोग हमें स्वीकर नहीं करेंगे. अगर लोग हमें स्वीकर नहीं करेंगे तो आप क्यों अपने भाषणों में लगातार हमारा नाम लेते हैं. आप जांच एजेंसियों का इस्तेमाल हमारे खिलाफ क्यों कर रहे हैं? अगर आपने इतना काम किया है तो कृपया कश्मीर की तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करिए. अगर उम्मीदवारों की जमानत जब्त नहीं हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा."


नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने ये भी कहा कि वो नॉर्थ कश्मीर से भी चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि पार्टी चाहती है कि केंद्र सरकार को हराया जाए. बता दें कि बारामुला सीट से सज्जाद लोन चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कहा है कि वो तीन सीटों पर हमारा समर्थन करेगी और हम तीन सीटों पर उन्हें समर्थन देंगे."


चैत्र नवरात्र पर वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु, फूलों से सजाया गया मंदिर