Ghulam Nabi Azad News: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को पार्टी के लिए एक बड़ा झटका करार देते हुए कहा एक इतनी पुरानी पार्टी का पतन देखना ‘‘दुखद’’ और ‘‘खौफनाक’’ है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लंबे समय से ऐसी अटकलें थीं..... कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है. शायद हाल के दिनों में पार्टी छोड़ने वाले वह सबसे वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस्तीफा बेहद दुखद है.’’ उमर ने कहा, ‘‘ इतनी पुरानी पार्टी का पतन होते देखना दुखद और खौफनाक है.’’


सीएम अशोक गहलोत ने कही ये बात
वहीं उनके इस्तीफे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा- आजाद साहब जैसे व्यक्ति को जिनको कांग्रेस ने सबकुछ दिया है, आज उनकी पहचान देश में है तो कांग्रेस के कारण से है, इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी, नरसिम्हा राव जी और सोनिया गांधी जी के कारण से है... उन्होंने जिस प्रकार से भावना प्रकट की है, मैं समझता हूं कि उचित नहीं कही जा सकती है.


उन्होंने कहा- पहले सोनिया गांधी जी बीमार थीं तब पत्र लिखा, तो लोगों ने अन्यथा लिया कि जब हमारी नेता बीमार हैं, भर्ती हैं अस्पताल के अंदर, उस वक्त पत्र क्यों लिखा गया, अब वो जब चेकअप के लिए गई हैं अमेरिका तो उस वक्त पत्र लिखकर आप क्या संदेश देना चाहते हो..?


आजाद के समर्थन में पांच और लोगों ने दिया इस्तीफा
सीएम ने कहा- अवसर देने में कांग्रेस ने कमी नहीं रखी, 42 साल तक जिनको हमेशा पदों पर रखा हो, केंद्रीय मंत्री, एआईसीसी के महामंत्री, चीफ मिनिस्टर जम्मू-कश्मीर के, सबकुछ मिला हो, उनसे कोई देश में उम्मीद ही नहीं करता था कि आजाद साहब इस प्रकार का पत्र लिख देंगे.


वहीं आजाद के समर्थन में जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस के 5 और नेताओं ने इस्तीफा दे दिया. जम्मू-कश्मीर के PCC अध्यक्ष जी. एम. सरूरी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद साहब ने जो फैसला लिया है और उनके समर्थन में हम 5 विधायकों ने इस्तीफा दिया है.


Jammu Kashmir: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद पांच पूर्व विधायकों ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा


गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कुलदीप बिश्नोई का बड़ा दावा, कहा- अगर बीजेपी कहेगी तो...