Jammu Kashmir Assembly Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के गांदरबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. वहीं, तनवीर सादिक जदीबल से चुनाव लड़ेंगे.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट में 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहां से किसे दिया टिकट?
1. कंगन (एसटी)- मियां मेहर अली
2. गांदरबल- उमर अब्दुल्ला
3.हज़रतबल- सलमान अली सागर
4.खानयार- अली मोहम्मद सागर
5.हब्बा कदल- शमीमा फिरदौस
6.लाल चौक- अहसान परदेसी
7.चनापोरा- मुश्ताक गुरु
8.जदीबल- तनवीर सादिक
9.ईदगाह- मुबारक गुल
10.खान साहब- सैफ-उद-दीन भट्ट
11.चार-ए-शरीफ- अब्दुल रहीम राथर
12.चादूरा- अली मोहम्मद डार
13.गुलाब घर (एसटी)- एर. खुर्शीद
14.कालाकोट/सुंदरबनी- यशु वर्धन सिंह
15.नौशेरा- सुरिंदर चौधरी
16.बुधल (एसटी)- जाविद चौधरी
17.पुंछ हवेली- अजाज अहमद जान
18.मेंढर (एसटी)- जाविद राणा
19.करना- जाविद मिर्चल
20.त्रेहगाम- मीर सैफुल्लाह
21.कुपवाड़ा- नासिर असलम वानी (सोगामी)
22.लोलाब- कैसर जमशीद लोन
23.हंदवाड़ा- चौधरी मोहम्मद रमज़ान
24.सोपोर- इरशाद रसूल कार
25.राफियाबाद- जावीद अहमद डार
26.उरी- डॉ सज्जाद शफ़ी उरी
27.बारामूला- जाविद हुसैन बेघ
28.टंगमर्ग- फारूक अहमद शाह
29.पट्टन- जाविद रेयाज़ बेदार
30.सोनवारी- हिलाल अकबर लोन
31.गुरेज़ (एसटी)- नज़ीर अहमद गुरेज़ी
32.जम्मू उत्तर- अजय कुमार सधोत्रा
इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की ओर से सोमवार (27 अगस्त) को पहली लिस्ट में पंपोर, पुलवामा, राजपोरा, शोपियां समेत 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया गया था. इसमें पार्टी ने दो हिंदू उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की थी. रामबन से अर्जुन सिंह राजू और पैडेर-नागसानी से पूजा थोकुर को टिकट दिया.
NC की पहली लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार?
सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी - पंपोर
मोहम्मद खलील बंद - पुलवामा
मोहि-उद-दीन मीर - राजपोरा
शौकत हुसैन गनी - ज़ैनपोरा
शेख मोहम्मद रफी - शोपियां
सकीना इट्टू - डी.एच. पोरा
पीरजादा फिरोज अहमद - देवसर
चौधरी ज़फ़र अहमद - लारनू
अब्दुल मजीद लारमी - अनंतनाग पश्चिम
डॉ. बशीर अहमद वीरी - (बिजबेहरा)
रेयाज़ अहमद खान - अनंतनाग पूर्व
अल्ताफ अहमद कालू - पहलगाम
मेहबूब इकबाल - भद्रवाह
खालिद नजीब सोहरवर्दी-डोडा
अर्जुन सिंह राजू - रामबन
सज्जाद शाहीन - बनिहाल
सज्जाद किचलू - किश्तवाड़
पूजा थोकुर - पैडेर-नागसानी
बता दें कि जम्मू कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. 5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा. वहीं, माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) एक-एक सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.
ये भी पढ़ें:
Farooq Abdullah: 'मैं खालिस्तानी भी हूं, पाकिस्तानी भी हूं और...', फारूक अब्दुल्ला ने ऐसा क्यों कहा?