Jammu Kashmir Oath Ceremony: 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) सीएम पद की शपथ लेंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने समारोह के लिए 16 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे का समय तय किया है. उपराज्यपाल की तरफ से उमर को जारी चिट्ठी में उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, आप और निर्दलीय विधायकों ने समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया था. 


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को गठबंधन का नेता चुना गया. इससे पहले जम्मू-कश्मीर से रविवार (13 अक्टूबर) को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया.






सरकार बनाने का न्यौता देकर हो रही खुशी - मनोज सिन्हा


उमर अब्दुल्ला ने खुद 'एक्स' के जरिए जानकारी दी है कि उन्हें एलजी ऑफिस की तरफ से सरकार बनाने का न्यौता दिया गया है. उमर ने लिखा, ''एलजी मनोज सिन्हा जी के प्रधान सचिव की ओर से चिट्ठी पाकर खुशी हुई. उन्होंने मुझे जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाने का न्योता देने वाली चिट्ठी सौंपी.'' 


एलजी की चिट्ठी में लिखा गया है, ''मुझे 11 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की चिट्ठी मिली जिसमें यह बताया गया है कि आपको सर्वसम्मित से विधायक दल का नेता चुना गया है.'' 


चिट्ठी में आगे कहा गया है, '' मुझे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामीद कर्रा, माकपा सचिव जी एन मलिक, आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता और निर्दलीय विधायकों प्यारे लाल शर्मा, सतीष शर्मा, मोहम्मद अकरम, रामेश्वर सिंह और मुजफ्फर इकबाल खान की चिट्ठी मिली है जिसमें उन्होंने आपके नेतृत्व में बनने वाली सरकार को समर्थन दिया है. मुझे आपको जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का न्यौता देने में खुशी हो रही है.''


ये भी पढ़ें- 'क्या वह चाहते हैं कि उमर अब्दुल्ला भी जाएं जेल', अरविंद केजरीवाल के बयान पर बोले रविंद्र रैना