Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि दिल्ली की सरकार ईडी की हिरासत में है क्योंकि अभी तक सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस्तीफा नहीं दिया है. इस तरह पदस्थ सीएम को हिरासत में रखना सही नहीं है लेकिन ऐसा हो रहा है और हम इसका सामना करेंगे. 


उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''सरकार वस्तुतः ईडी की हिरासत में हैं. मौजूदा सीएम ने अभी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इससे पहले, झारखंड के सीएम को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तो उन्होंने गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया है. वह अभी सीएम हैं और वह वहां से आदेश जारी कर रहे हैं. लोकतंत्र और इस देश के लिए पदस्थ सीएम को हिरासत में रखना में सही नहीं है. लेकिन यह हो रहा है. और हमें इसका सामना करना होगा.''






आप के कई नेता प्रदर्शन के दौरान हिरासत में
उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शनकारी पीएम आवास को घेरने निकले जिस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास की ओर जाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे जहां कई नेताओं को हिरासत में लिया गया. इनमें पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती शामिल हैं.


बीजेपी ने भी निकाला मार्च
केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी के नेता भी प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी ने आईटीओ पर प्रदर्शन निकाला और सचिवालय की ओर बढ़े  जिस दौरान उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी. 


ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir News: जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में घातक हथिया बरामद