(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Omicron Cases in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 'ओमिक्रॉन' ने दी दस्तक, 3 मामले आए सामने
जम्मू-कश्मीर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया है कि मंगलवार को राज्य में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आए हैं.
Omicron Cases in Jammu-Kashmir: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई राज्यों में इसके केस पहले ही आ चुके हैं, अब जम्मू-कश्मीर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया है कि मंगलवार को राज्य में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आए हैं. इन तीनों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करके टेस्ट किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि तालाब तिल्लो बोहड़ी में दो महिलाएं और बनतालाब क्षेत्र से एक छात्रा संक्रमित मिली है. इसमें किसी का भी विदेश यात्रा का इतिहास नहीं है. तीनों को कोई लक्षण नहीं थे. इन सभी के सैंपल जांच के लिए 30 नवंबर को दिल्ली भेजे गए थे. इस बीच प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि के बाद अलर्ट जारी किया गया है. आज से आरटी-पीसीआर कोविड परीक्षण अभियान चलाया जाएगा.
रिपोर्ट मिलने में हो रही है देरी
वहीं ओमिक्रॉन के तीनों मामले सामने आने के बाद वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश स्तर पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में जिनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा न होने के कारण ओमिक्रॉन के मामलों की पहचान करने में देरी हो रही है. जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए इन्हें दिल्ली स्थित एनसीडीसी में भेजा जा रहा है. रिपोर्ट 20 से 25 दिन में मिल रही है.
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में मिले कोरोना के 104 नए मामले
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 104 नए संक्रमित मामले मिले. वहीं एक मरीज की मौत हुई. अब तक जम्मू-कश्मीर में 4514 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना के 340036 मिल चुके हैं, जिनमें से 1327 अभी भी एक्टिव हैं. 334195 मरीज इससे रिकवर कर चुके हैं. वहीं देश में पिछले पांच दिनों में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या चार गुना बढ़कर 216 पहुंच गई है और ये फैलता ही जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Dal Lake: डल झील की सफाई के लिए नौ साल की जन्नत ने पीएम मोदी से मांगी मदद, कहा- आप बहुत सारे...