Jammu & Kashmir: पुंछ के सुरनकोट सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को पुंछ के सुरनकोट इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इलाके की घेराबंदी की तथा तलाश अभियान चलाया.
मुठभेड़ अभी जारी
अधिकारियों ने बताया कि अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक मुठभेड़ स्थल से मारे गए आतंकवादी का शव बरामद नहीं किया गया है. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
एके-47 राइफल और मैगजीन बरामद
व्हाइट नाइट कॉर्प्स, इंडियन आर्मी ने बताया कि पुंछ के सुरनकोट सेक्टर के बेहरामगला में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक ऑपरेशन में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया. एक एके-47 राइफल और चार मैगजीन बरामद की गई है.
आतंकियों ने कल पुलिस पर किया था हमला
बता दें कि कल शाम पंथा चौक क्षेत्र के जेवान में 25 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर आतंवादियों ने गोलीबारी की थी. हमले में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया. इनमें से तीन जवानों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ ने बुलाई अहम मीटिंग, नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी को दिया न्योता