Parliament Session 18th Lok Sabha: लोकसभा के नए स्पीकर का चुनाव हो गया है. ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर (OM Birla Loksabha Speaker) चुने गए हैं. आज यानी बुधवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में स्पीकर का चयन किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर पहुंचे. ध्वनि मत पर विपक्ष ने डिविजन की मांग नहीं की. इस दौरान जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नवनिर्वाचित सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई दी और उनके सामने अपनी बात रखी. 


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने कहा, "मैं आपको दोबारा स्पीकर चुने जाने पर बधाई देता हूं. इसके बाद आपसे यह गुजारिश है कि आज के बाद से आप न बीजेपी के हैं, न कांग्रेस के हैं, न समाजवादी के हैं. आज के बाद से आपकी एक ही पार्टी है वो हैं भारत का संविधान. उम्मीद है आज के बाद आप उसके संरक्षक होंगे."


आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने क्या कहा?
आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने आगे कहा, "इस सदन में जिसे लोकतंत्र की सबसे बड़ी सभा कहा जाता है. यहां लोकतंत्र की मिसालें होंगी, आपको इस बात से याद रखा जाएगा कि क्या आपने सत्ता पक्ष को मजबूर किया विपक्ष को सुनने के लिए या आपने विपक्ष को खामोश किया. आपको याद किया जाएगा जब किसी आवाम में एक मुसलमान एमपी को आतंकवादी कहा गया, क्योंकि वह मुसलमान है आपने उस नाजायज आवाज को कैसे खामोश किया? या आपने उन आवाजों को उठने दिया. अगर एक एमपी जो जनता की ओर से चुना जाता है, अगर उसे इस सदन में आतंकवादी कहा जा सकता है, तो उन मुसलमानों को सड़कों पर भी आतंकवादी कहा जा सकता है."


वहीं आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को लोकसभा स्पीकर ने शांत कराया और सदन की कार्यवाही को बढ़ाते हुए कहा कि आज इस सत्र का पहला दिन है. अभी कार्यकाल को देखो उसके बाद टिप्पण करो. बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मेहदी लोकसभा चुनाव 2024 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वहीद पारा और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर को हराकर संसद पहुंचे. वहीं उन्होंने सोमवार को अपनी मातृभाषा कश्मीरी भाषा में शपथ ली. इस तरह उन्होंने जम्मू-कश्मीर की भाषायी ताने-बाने को दर्शाया.



ये भी पढ़ें- जेल में बंद इंजीनियर राशिद नहीं ले सके लोकसभा में शपथ, अब आगे क्या?