Jammu Kashmir Election: चुनाव से पहले महबूबा मुफ्ती को एक और झटका, जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल तेज
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद होने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. केंद्र शासित प्रदेश में चुनावी समर के बीच पीडीपी में सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी भी सामने आ रही है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को एक और बड़ा झटका लगा है. पीडीपी के पूर्व विधायक ने इस्तीफा दे दिया है.
शोपियां के वाची से पूर्व विधायक एजाज मीर ने आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक एजाज मीर के अवामी इतेहाद पार्टी में शामिल होने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में पीडीपी से जुड़े कम से कम 12 और डीडीसी सदस्यों के इस्तीफा देने की संभावना है, जिनमें शोपियां से राजा वहीद, काकपोरा (पंपोर) से कयूम मीर, डीडीसी अध्यक्ष पुलवामा बारी अंद्राबी प्रमुख हैं.
सूत्रों के मुताबिक गांदरबल से एक अन्य डीडीसी सदस्य बिलाल अहमद भी एआईपी में शामिल हो रहे हैं और चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग सीट बंटवारे से नाराज हैं और अपनी राह बदल रहे हैं.
इसके साथ ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार (20 अगस्त) को पार्टी छोड़ दी. सुहैल बुखारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने पीडीपी छोड़ दी है. उन्होंने इससे अधिक कुछ और प्रतिक्रिया नहीं दी.
बताया जा रहा है कि वो विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए मंजूरी नहीं दिये जाने से नाराज थे. उन्हें वागूरा-क्रीरी से चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन पिछले महीने पूर्व मंत्री बशारत बुखारी के पीडीपी में वापस आने से उन्हें टिकट मिलने की संभावना कम हो गई. पत्रकार से नेता बने सुहैल बुखारी पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के करीबी थे. जब महबूबा मुख्यमंत्री थीं तब वह उनके सलाहकार भी रहे थे.
ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले जफर मन्हास ने 'अपनी पार्टी' से दिया इस्तीफा, अब किधर जाएंगे?