Jammu Kashmir News: पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि वह क्या जानें कि कश्मीरी पंडित क्या होता है.


पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महूबबा मुफ्ती ने कहा "मैंने 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी. मैंने छत्तीसिंहपुरा हत्याकांड और नंदी मार्ग हत्याकांड देखा है. 3 दिन बाद सेना ने 7 मुसलमान लड़कों को उठाया और उन्हें मार दिया. हम इससे क्या यह कह सकते हैं कि पूरी सेना खराब है?"


... तो आज स्थिति कुछ और होती- महबूबा मुफ्ती
उन्होंने कहा- "बीजेपी क्या जानें कि कश्मीरी पंडित क्या होता है. बीजेपी उनके (कश्मीरी पंडितों के) दुख को हथियार बनाकर इस्तेमाल करना चाहते हैं और नफ़रत फैलाना चाहते हैं."


महबूबा मुफ्ती ने कहा- "जम्मू-कश्मीर में सभी ने अत्याचार का सामना करना पड़ा. जिस तरह से बीजेपी और पीएम फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन कर रहे हैं, उसी तरह पिछले 8 साल में कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ किया होता तो आज उनकी स्थिति कुछ और होती."


यह भी पढ़ें:


Jammu-Kashmir News: शोपियां में CRPF कैंप पर ग्रेनेड हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार


जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को झटका देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा, जानिए- इनकी राजनीतिक और पर्सनल जिंदगी के बारे में सबकुछ