Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की पार्टी पीडीपी ने मध्य एवं उत्तर कश्मीर के लिए 17 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इनमें वरिष्ठ पत्रकार सैयद ताजामुल (Syed Tajamul ) का भी नाम शामिल है जिन्हें बांदीपोरा से टिकट दिया गया है. बता दें कि ताजामुल ने बुधवार को ही पीडीपी ज्वाइन की है.


पीडीपी प्रत्याशियों की लिस्ट



  1. ईदगाह- मोहम्मद खुरशीद आलम

  2. जैदीबल - शेखर गौहर अली

  3. चानापोरा - मोहम्मद इकबालप ट्रम्बू

  4. गंदरबल- बशीर अहमद मीर

  5. बडगाम- सैयद मुंतजीर मेहदी

  6. सुरेनकोट  - जावेद चौधरी

  7. मेंढर- माहरूफ खान

  8. गुलाबगढ़ - फारूक इंकिलाबी

  9. काकाकोटे-सुंदरबानी- सैयद मसिज शाह

  10. राजौरी- मास्टर तसादुक हुसैन

  11. बुढाल - गुफ्तार अहमद चौधरी

  12. थानामंडी - कमर हुसैन चौधरी

  13. बांदीपोरा- सैयाद ताजामुल इस्लाम

  14. लोलाब- अब्दुल हक खान

  15. वांगूरा क्रीरी - बशरत बुखारी

  16. पट्टन- जावेद इकबाल गनाजे

  17.  नौशेरा- हक नवाज


उमर के खिलाफ महबूबा ने बशीर अहमद को दिया टिकट
पीडीपी ने जिन सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं वहां दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होने वाले हैं. इनमें से गंदरबल और बांदीपोरा सीट पर मुकाबला दिलचस्प देखने को मिलेगा. दरअसल, गांदरबल से पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला चुनाव में हैं. यहां पीडीपी ने बशीर अहमद मीर को टिकट दिया है जबकि बांदीपोरा से पत्रकारिता जगत से राजनीति में किस्मत आजमा रहे ताजामुल को टिकट मिला है. बता दें कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी इस बार चुनाव के मैदान में हैं. उन्होंने बिजबेहारा सीट से नामांकन दाखिल किया है.


अब तक इन पार्टियों ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, बीजेपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. किसी ने प्रत्याशियों की एक सूची तो किसी ने दो-दो सूची जारी कर दी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 और 32 प्रत्याशियों की दो अलग अलग सूची जारी की है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी सात प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. 


जम्मू-कश्मीर में चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को कराया जाना है. 18 सितंबर के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार यानी 27 अगस्त को पूरी हो गई. 


ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद अपनी पार्टी के लिए नहीं करेंगे चुनाव प्रचार, जानें क्या बताई वजह?