Kashmir : राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को कश्मीर के लिए बताया...
Bharat Jodo Yatra: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सराहा है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने 2019 के बाद पहली बार कश्मीरियों को अपने घरों से निकलने का मौका दिया है.
Bharat Jodo Yatra in Kashmir: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शनिवार पूरे कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) कश्मीर (Kashmir) के लिए ताजा हवा के झोंके की तरह है, क्योंकि 2019 के बाद उन्होंने अपनी इस यात्रा के जरिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों से निकलने का मौका दिया है.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुई थी मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी की यात्रा कश्मीर के लिए ताजा हवा का झोंका है. उन्होंने आगे लिखा कि 2019 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इतनी बड़ी संख्या में कश्मीरी बाहर आ रहे हैं. उनके साथ चलना अच्छा अनुभव रहा. दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार पूरे परिवार के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंची थी. इस दौरान जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चुरसू में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल हुईं.
राहुल गांधी को महबूबा ने ओढ़ाए शॉल
इस दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती राहुल गांधी को एक शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. उनसे मिले इस स्नेह के बाद राहुल गांधी ने गले लगाकर महबूबा का शुक्रिया अदा किया. उनकी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था. इसके साथ ही प्रदेश को दो संघ शासित प्रदेशों में बांट दिया था. इसके बाद से प्रदेश में लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: दिग्विजय सिंह को राहुल गांधी ने ऐसे दिया जवाब, पुलवामा हमले को लेकर उठाए थे सवाल