Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस (Police) ने आरएस पुरा सेक्टर (RS Pura) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट ड्रोन (Drone) से गिराए गए हथियारों की एक खेप बरामद की है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस को रविवार तड़के बासपुर बंगला (Baspur Bangla) इलाके में ड्रोन की गतिविधि का पता चला, जिसके बाद क्षेत्र के सभी पुलिस थानों को सतर्क किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंद्र बोस और शमशेर सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने ने कहा कि चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 राउंड बरामद किए गए हैं.


पुलिस ने बताया कि 27 और 28 अक्टूबर के बीच बासपुर बांग्ला आरएस पुरा के क्षेत्र में एक ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई. जो क्षेत्र बाड़ के करीब है, इसलिए सभी पुलिस स्टेशनों के साथ सूचना शेयर की गई. एक अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम को काम पर लगाया गया. तकनीकी निगरानी इकाई को भी काम पर लगा दिया गया है. उस दौरान पुलिस चेक प्वाइंट को पार करने वाले सभी वाहनों की जांच की गई. घटनास्थल और सामान्य क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की गई.


गिरफ्तार शख्स ने किया कई खुलासा


जांच के दौरान जम्मू पुलिस को एक संदिग्ध चंद्र बोस पुत्र वासदेव निवासी डोडा हाथ लगा. पुलिस ने जब उससे बॉर्डर के करीब जाने की वजह पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जब उससे लगातार पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने ड्रोन से गिराए गए हथियारों की खेप उठाने के लिए वहां का दौरा किया था. उसने आगे खुलासा किया कि वह शमशेर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी कैंप गोले गुजराल जम्मू नाम के एक व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहा था. दोनों बलविंदर निवासी जम्मू (अब यूरोप में बसे) नामक एक ओजीडब्ल्यू के संपर्क में थे.


आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन


बलविंदर (Balvinder) आतंकी संगठन के लिए ओजीडब्लूय (OGW) का काम करता है और वह पाकिस्तानी से हथियार भेजने वालों के संपर्क में था. साथ ही गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति और ओजीडब्ल्यू एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन (Terrorist Organisation) के लिए काम कर रहे हैं. बलविंदर भारत में दोनों आरोपियों और पाकिस्तान (Pakistan) में खेप के संचालकों के साथ हैंडरल कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने चंद्र बोस (Chander Bose) की निशानदेही पर उसके साथी शमशेर सिंह (Shamsher Singh) को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ेंः 


Chhath Puja 2020: दिल्ली में छठ पर्व के दिन हो सार्वजनिक अवकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की मांग


Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या कहा