The Kashmir Files News: कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में कश्मीरी पंडितों (Kashmir Pandits) के पलायन के मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को कई राज्य सरकारों ने टैक्स फ्री कर दिया है तो वहीं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने विधानसभा के सभी सदस्यों को फ्री में फिल्म दिखाने का न्योता दिया. वहीं अब शिवसेना नेता (Shivsena) और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिवसेना सुप्रीमो रहे बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackrey) पर बनाई फिल्म का जिक्र किया है.


उन्होंने कहा है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को छोड़ दीजिए, हमने जब बाला साहब ठाकरे पर फिल्म बनाई थी तो उसे भी टैक्स फ्री नहीं किया था, फिर भी लोग देखने आए थे. बाला साहब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में महाराष्ट्र में एक कोटा भी रखा था.


संजय राउत ने कहा कि कश्मीरी पंडित शिवसेना को जानते हैं. द कश्मीर फाइल फिल्म कैसे बनी, क्यों बनी और इस फिल्म का एजेंडा क्या है वो सबको पता है. द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं है.


बीजेपी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा
शिवसेना नेता का बयान ऐसे वक्त में आया है जब  महाराष्ट्र में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के 92 विधायकों ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मनोरंजन कर से मुक्त करने की मांग उठाई है
 
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष सुधीर मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन सौंपा.


बीजेपी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ज्ञापन में कहा गया कि जिहादियों द्वारा हिन्दुओं पर किये गए अत्याचार को दिखाने वाली फिल्म को आलोचकों और दर्शकों की सराहना मिल रही है. पार्टी ने कहा कि फिल्म देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को प्रदर्शित करती है इसलिए उसे राज्य में कर मुक्त करना चाहिए.


The Kashmir Files: बिहार में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म होगी टैक्स फ्री, तारकिशोर प्रसाद ने कहा- सच्चाई की जानकारी होनी चाहिए


The Kashmir Files: सावधान ! 'द कश्मीर फाइल्स' का लिंक भेज हो रही है साइबर ठगी, कहीं खाली न हो जाए अकाउंट