Yashwant sinha On Kashmir: विपक्ष के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कश्मीर को लेकर एक बयान दिया है. यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि अगर वह चुने जाते हैं, तो वह केंद्र सरकार से कश्मीर मुद्दे को स्थायी रूप से हल करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने का आग्रह करेंगे. सिन्हा ने कहा कि निर्वाचित होने पर मेरी प्राथमिकताओं में से एक सरकार से कश्मीर के मुद्दे को हल करने, शांति, न्याय, लोकतंत्र, सामान्य स्थिति बहाल करने,जम्मू-कश्मीर के प्रति शत्रुतापूर्ण विकास को समाप्त करने के आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करना होगा.


यशवंत सिन्हा ने यह बयान श्रीनगर में जाकर दिया है, क्योंकि सिन्हा 18 जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं. इसके साथ ही शनिवार को श्रीनगर में यशवंत सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की तारीफ करते हुए कहा कि देश में इन दोनों नेताओं से बड़ा कोई देशभक्त नहीं है.


Jammu-Kashmir Weather Update: अमरनाथ के बाद अब डोडा में फटा बादल, मिट्टी में धंसी गाड़ी, जानें- आज के मौसम का ताजा अपडेट


सिन्हा ने कहा कि देश में इनसे बड़ा देशभक्त नहीं है, अगर ये देशभक्त नहीं हैं, तो हममें से किसी को भी अपने देश के प्रति देशभक्ति का दावा करने का अधिकार नहीं है. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने 16वें राष्ट्रपति चुनाव की तारीख 18 जुलाई निर्धारित की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराधिकारी चुनने के लिए सांसदों और विधायकों के कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे, कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा जिसके बाद 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे.


Watch: बादल फटने के बाद अमरनाथ गुफा के पास रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें, सामने आया ये वीडियो