Jammu and Kashmir Bhaderwah Temple Demolition: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के भद्रवाह (Bhaderwah) कस्बे में एक मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन भी विरोध और बंद जारी रहा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए दिखे और कस्बे में बाजार बंद कर दिए गए. पुलिस ने भद्रवाह पुलिस स्टेशन (Bhaderwah Police Station ) में एक एफआईआर (FIR) दर्ज की है और अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) (संचालन), राजकुमार की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.


सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरें 
भगवान शिव से जुड़े पहाड़ पर 17,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक झील के पास भगवान वासुकी नाग मंदिर (Vasuki Nag Temple) में कथित तोड़फोड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आने के बाद विरोध तेज हो गया. श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से भद्रवाह में दिए गए हड़ताल के आह्वान के जवाब में भद्रवाह बस्ती के दुकानदारों ने पूर्ण बंद का अवलोकन किया.


गुलाम नबी आजाद ने लोगों से की ये अपील 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), (जो भद्रवाह से ताल्लुक रखते हैं) ने बर्बरता की निंदा की है और स्थानीय प्रशासन से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है. आजाद ने डोडा के लोगों, खासकर भद्रवाह के निवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. गुलाम नबी आजाद ने प्रशासन से ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटने की अपील की है, जिन्होंने विभाजित करने और क्षेत्र में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की है. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई ने भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने, समाज में नफरत और परेशानी पैदा करने की ²ष्टि से की गई तोड़फोड़ पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.


ये भी पढ़ें:


Jammu-Kashmir Weekly Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में मौसम कहीं नरम तो कहीं गरम, जानें- इस हफ्ते का अपडेट


Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर तैनात होंगे बचाव दल, पुलिस ने दी जानकारी