J&K News: जम्मू कश्मीर के पुलवामा के आतंकी हमले की आज चौथी बरसी है. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना को भले ही आज 4 साल गुजर गए है लेकिन जख्म आज भी हरे है. शहीदों के परिजन आज भी उस मनहूस दिन को भूला नही पाए है. अपनों को खोने का गम आज भी उन्हें सता रहा है. पुलवामा के इसी हमले में CRPF के हवलदार नसीर अहमद भी शहीद हुए थे.


हमले से एक दिन पहले मनाया था जन्मदिन
हमले के बरसीं पर आज उनकी पत्नी शाज़िया कौसर ने कहा कि उन्हें हर पल पति नसीर अहमद के जाने का दुख सताता है. लेकिन जिन परिवारों के जवान शहीद हुए है उन परिवारों को अब मजबूत बनना होगा. हमें उनकी शहादत पर गर्व होना चाहिए. जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी है. शाज़िया कौसर ने कहा कि वो बहुत बहादुर थे, केवल मैं ही जानती हूं कि उनके बाद हमारे दो बच्चों के साथ मेरा जीवन कैसा हो गया है. वही आपको बता दें कि पुलवामा हमले से एक दिन पहले ही CRPF के हवलदार नसीर अहमद ने अपना जन्मदिन मनाया था. जब नसीर अहमद शहीद हुए तो अपने पीछे पत्नी शाज़िया कौसर और एक आठ साल दूसरे साल के बच्चे को छोड़ गए थे. नसीर अहमद जब बच्चे की थे जब उनके पिता का निधन हुआ. फिर बड़े भाई सिराज दीन ने उन्हें पाल-पोसकर बड़ा किया.  


हमले के बाद बढ़ा भारत-पाक के बीच तनाव
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुआ हमला बड़े आतंकी हमलों में से एक था. दोपहर 3 बजे के करीब हुए इस हमले में एक आंतकी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर CPRF के एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.


यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: राहुल गांधी ने BJP पर चलाए व्यंग्यबाण, जानें जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे अभियान पर क्या कहा