Rahul Gandhi-Mallikarjun Kharge JK Visit: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दो दिन के दौरे पर बुधवार (21 अगस्त) की शाम को साढ़े पांच बजे जम्मू पहुंचेंगे. इसके बाद गुरुवार को श्रीनगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद ढाई बजे जम्मू में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे और साम को दिल्ली वापस आ जाएंगे. सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी के दौरे में बदलाव किया गया है, क्योंकि कांग्रेस भारत बंद को प्रभावित नहीं करना चाहती थी.
हालांकि, राहुल गांधी के जम्मू दौरे को एक दिन आगे बढ़ाने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि जम्मू एयरपोर्ट पर तकनीकी वजहों से वह आज जम्मू का कार्यक्रम खत्म कर शाम को हवाई मार्ग से जम्मू से कश्मीर नहीं पहुंच पाते. साथ ही नेशनल कान्फ्रेंस से गठबंधन की बात भी अभी तक फाइनल नहीं हुई है.
उमर अब्दुल्ला के साथ हो सकती है बैठक
सूत्रों का दावा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के साथ उनकी बैठक हो सकती है. पार्टी को उम्मीद है कि बैठक में गठबंधन का रास्ता साफ हो जाएगा. बता दें राहुल और खरगे का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब नेकां पहले ही एलान कर चुकी है कि पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ वह अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी. हालांकि, उमर गठबंधन का संकेत दे चुके हैं.
विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने के बाद राहुल गांधी और खरगे का जम्मू-कश्मीर में यह पहला दौरा होगा. वह शाम को जम्मू पहुंचेंगे. यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक है, जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों, नेकां के साथ गठबंधन करने जैसे अहम मुद्दों पर मंथन होगा और प्रदेश नेतृत्व से राय ली जाएगी.
बैठक के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रधान तारिक हमीद करा, कांग्रेस के महासचिव गुलाम अहमद मीर सहित कश्मीर के नेता मंगलवार को ही जम्मू पहुंच गए हैं. वहीं कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि "कांग्रेस के दरवाजे केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी की नीतियों और कामकाज के तरीके का विरोध करने वाले दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए खुले हैं."