Jammu & Kashmir News: आतंकी मामलों की जांच के सिलसिले में NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर मारे छापे
Jammu & Kashmir News: आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले के सिलसिले में आज जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे गए. यह जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दी.
Jammu Kashmir News: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी मामलों को लेकर छापा मारा. जांच एजेंसी NIA ने बताया कि आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले के सिलसिले में आज जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे गए. समाचार लिखे जाने तक इस आशय की जानकारी नहीं मिल सकी थी कि जांच एजेंसी ने किन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें बीते कुछ महीनों में जांच एजेंसी ने आतंकियों की फंडिग के सिलसिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है.
बीते 27 मार्च को ही एनआईए ने केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी श्रीनगर स्थित गैर सरकारी संगठनों (NGO) पर छापे मारे थे. आशंका है कि ये NGO अलगाववादी और आतंकी संगठनों को धन मुहैया कराते थे. इस दौरान एनआईए ने कुछ दस्तावेज बरामद किए और फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.
फरवरी में भी हुई थी छापेमारी
वहीं फरवरी में NIA ने दो मामलों के संबंध में जम्मू-कश्मीर में करीब दर्जनभर स्थानों पर छापेमारी की थी. पहला मामला आईईडी बरामद होने से संबंधित है जबकि दूसरा मामला आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा युवाओं को भर्ती करने से जुड़ा है.
एनआईए ने इस छापेमारी में दो मामलों में संदिग्धों के ठिकानों से आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद किये थे.
यह भी पढ़ें: