Jammu and Kashmir News: श्रीनगर यातायात विभाग ने कहा है कि कि लगातार बारिश और ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर कारगिल रोड के चौड़ीकरण का काम फिलहाल पूरा नहीं किया जा सकता है. ट्रैफिक विभाग के मुताबिक तेज बारिश और बर्फबारी के कारण कारगिल रोड पर वाहनों की आवाजाही 20, 21 और 22 अप्रैल 2023 को स्थगित रहेगी. विभाग ने कहा कि यात्रा अपनी सुविधा के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.


अगले आदेश तक रोड पर रोकी गई वाहनों की आवाजाही


ट्रैफिक पुलिस की नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएसजी रोड पर गगनगीर से मिनीमार्ग और इसके विपरीत बड़े वाहनों की आवाजाही को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. बता दें कि श्रीनगर-कारगिल रोड पर आए दिन हिमस्खलन होता रहता है, जिसकी वजह से रोड के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, लेकिन बारिश और बर्फबारी के कारण चौड़ीकरण के काम में बाधा आ रही है. इस हाइवे के रखरखाव और मेंटेनेंस की काम बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) देखता है.


जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी


जम्मू-कश्मीर में अचनाक मौसम बदल गया है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन कश्मीर के कम ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और बारिश जारी है. जम्मू कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बुधवार को हल्की बर्फबारी हुई. कुपवाड़ा जिले के केरन और माछिल, बांदीपोरा के गुरेज और गंदेरबल के सोनमर्ग घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण घाटी सफेद चादर से ढक गई है. श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे के साथ लगे जोजिला दर्रे पर लगातार दूसरे दिन हिमपात जारी रहा. 


मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी


इसके अलावा जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों में मंगलवार से बर्फबारी जारी है. घाटी में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि बारिश के कारण मैदानी इलाकों में तामपान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने कहा कि कि आज शाम के बाद घाटी में मौसम बदलेगा, भारी बर्फबारी ने सैलानियों को एक बार फिर घाटी ने आकर्षित किया है. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार से शनिवार तक कुछ स्थानों पर रुक-रुककर हल्की बारिश होने का अनुमान है, इसके अलावा 25 अप्रैल तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Atiq Murder Case: 'यूपी में जंगलराज', अतीक के मर्डर पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- वह कोई फरिस्ता नहीं था...