Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर का एक गांव एक रहस्यमयी बीमारी से ग्रस्त है. जहां बीते 15 दिनों में कई लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है. यह राजौरी जिले का बडाल गांव है जहां पीजीआई चंडीगढ़, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलोजी, और नेशनल सेंटर पर डिजीज कंट्रोल के विशेषज्ञों की टीम ने दौरा किया और सैंपल इकट्ठा किया. 


टीम ने रविवार को सैंपल कलेक्ट किया था और सोमवार को एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद यह आंकड़ा नौ हो गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों की टीम ने भोजन और पानी का सैंपल कलेक्ट किया है और टीम बीमारी को समझने का प्रयास कर रही है. अभी यह टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है.


इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू, जल शक्ति मंत्री जावेद राण और राजौरी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया है. जम्मू-कश्मीर सरकार के हस्तक्षेप के बाद ये टीम आई है और सैंपल कलेक्ट किए. टीम ने शिविर लगाकर सैंपल लिए हैं.


एक परिवार के 4 लोगों की मौत


उधर, सोमवार को रीजाम अख्तर नाम की महिला की मौत हो गई जिसके तीन नाबालिग बच्चों की पहले ही इसी रहस्यमयी बीमारी से मौत हो गई थी. वह अपने बच्चों को 12 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कॉलेज ले गई थी.उनकी मौत के बाद जब वह 19 दिसंबर को घर लौटी तो उसमें भी बीमारी के लक्षण दिखने लगे.


दो परिवारों पर रहस्यमी बीमारी का असर


सोमवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे उसी अस्पताल में लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि यह महिला प्रेग्नेंट थी.  महिला का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. इसमें एक और परिवार में एक व्यक्ति उसके बेटे और बेटी की मौत हो गई है. 


ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे NC सांसद रूहुल्लाह मेहदी, CM उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर प्रदर्शन