Rajouri Mysterious Deaths: राजौरी में हुई 17 रहस्यमयी मौतों का खुल गया राज, इसकी वजह से गई लोगों की जान!
Rajouri Mysterious Deaths News: राजौरी जिले के बद्दल इलाके में हुई 17 मौतों के कारण का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन मौतों के पीछे एक कीटनाशक दवा बताई जा रही है.

Jammu Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बद्दल इलाके में हुई 17 मौतों का कारण एक कीटनाशक है. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि यह सभी मौतें ऑर्गेनो फॉस्फोरस नामक कीटनाशक के सेवन से हुई है. ऐसे में बद्दल इलाके में रहस्यमय बीमारी से हुई 17 मौतों का कारण कीटनाशक ऑर्गेनो फॉस्फोरस हो सकता है.
सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि इलाके में हुई इन मौतों की जांच के लिए जो विभिन्न टीम में इलाके में गई उनमें से एक टीम एफएसएसएआई की भी थी. एफएसएसएआई ने जो सैंपल गांव से इकट्ठे किए उन सैंपलों की जांच में यह सामने आया है कि इन सब मौतों का कारण एक कीटनाशक है.
सैंपल की जांच में सामने आई जानकारी
सूत्र ने बताया है कि एफएसएसएआई ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को इन सैंपल की जांच में सामने आई रिपोर्ट की जानकारी दी है और कुछ ही दिनों में एक आधिकारिक रिपोर्ट भी स्वास्थ्य विभाग को सौंप जाएगी. एफएसएसएआई की इस रिपोर्ट के बाद जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इस रहस्यमय बीमारी से पीड़ित लोगों को एंटीडॉट अट्रोपिन के इंजेक्शन दिए गए जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लग गए हैं.
कीड़ा से बचने के लिए छिड़का जाता है ऑर्गेनो फॉस्फोरस
गौरतलब है कि ऑर्गेनो फॉस्फोरस एक कीटनाशक है जो गेहूं-मक्की आदि फसलों को कीड़ा से बचने के लिए छिड़का जाता है. अगर कोई मनुष्य इस कीटनाशक का सेवन करता है तो उसे कई रोगों के साथ-साथ यह कीटनाशक उसकी मौत का भी कारण बन सकता है.
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी इलाके में इन मौतों का कारण ढूंढ रही है. पुलिस इस जांच में जुटी है कि किसी आपराधिक साजिश के चलते इलाके में यह सभी मौतें तो नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर छोड़कर पाकिस्तान चले गए लोगों की संपत्ति को लेकर BJP की बड़ी मांग, क्या है पूरा मामला? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

