Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. बस गिरने से 65 वर्षीय एक यात्री की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह राजौरी जिले के नौशेरा क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
स्थानीय लोग, सेना और पुलिसकर्मियों ने बचाव अभियान चलाया
उच्च अधिकारियों ने बताया कि बस में 50 लोग सवार थे. सभी लोग पुखरनी गांव से नौशेरा जा रहा थे. हादसा सुबह करीब 10 बजे लाम के पास देबट्टा में हुआ. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों, सेना और पुलिसकर्मियों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया. आनन-फानन में जवानों ने गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जिनमें से पुखरनी गांव के बिलाल हुसैन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मामूली रूप से घायल कई अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई.
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के कर्मियों ने बचाव अभियान में मदद की. प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना खड़ी ढलानों पर गए और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को सेना के वाहनों में सैनिकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद नौशेरा के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया."
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दिसम्बर 2018 में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल गए थे. बस पुंछ जिले से लोरन के लिए जा रही थी.