Ram Navami 2024: जम्मू कश्मीर में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया. बुधवार को सड़कें प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठीं. श्रीनगर में रामनवमी का जबरदस्त उत्साह देखा गया. रामनवमी के अवसर से निकली शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.


कड़ी सुरक्षा के बीच रामनवमी शोभायात्रा का शुभारंभ हब्बा कदल से हुआ. भक्त राम भजन और धार्मिक गीतों पर थिरकते नजर आये. महिलाओं में भी रामनवमी का उत्साह चरम पर था.


श्रीनगर में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का त्योहार


हब्बा कदल से निकली शोभायात्रा बरबरशाह, लाल चौक, हरि सिंह हाई स्ट्रीट और जहांगीर चौक होते हुए टांकीपोरा में समाप्त हुई. मुस्लिम समुदाय ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया. शोभायात्रा के रास्ते में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल और पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आये. भारी संख्या में पुलिस बल शोभायात्रा के दौरान साथ चल रहा था.


शोभायात्रा के रास्ते में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का बंदोबस्त


रामनवमी की सुबह से शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा. मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने भगवान के दरबार में मत्था टेककर सुख शांति और खुशहाली की कामना की. श्रीनगर के प्रसिद्ध शंकराचार्य मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन हुआ. पूजन में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ देश भर से आये पर्यटक भी शामिल हुए. टांकीपोरा में शोभायात्रा समाप्त होने के बाद श्रद्धालु घरों को रवाना हो गये. हिंदू धर्म में रामनवमी का विशेष महत्व है. रामनवमी को श्रीराम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. 


Jammu Kashmir: अनंतनाग में आतंकी हमला! बिहार के मजदूर की मौत, बोले गुलाम नबी आजाद- हमें इसके खिलाफ खड़े होना होगा