Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को हुए एक सड़क हादसे (Ramban Road Accident) में घायल हुए दो और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़कर छह हो गई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य घायलों का अनंतनाग (Anantnag) के जीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. रामबन जिले में रविवार को एक वाहन सड़क से फिसल कर खाई में गिर गया था, जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे.


दो की हो गई थी मौके पर मौत
अधिकारियों ने बताया कि हादसा हिगनी-बदरकूट मार्ग पर हुआ. इस हादसे में हाज़ा बेगम और अब्दुल रशीद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और ज़ाहिदा बेगम तथा मुश्ताक अहमद की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. बता दें कि इस हादसे में एक स्कॉर्पियो गाड़ी खाई में जा गिरी थी. इसकी वजह से गाड़ी परखच्चे उड़ गए.


Kargil Vijay Diwas: 'कारगिल की जंग में मश्कोह घाटी के बलिदान को भूल गया देश', लोगों ने इस वजह से कही ये बात


जिला विकास परिषद अध्यक्ष ने की मुआवजे की अपील
रामबन जिला विकास परिषद की अध्यक्ष शमशाद शान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हादसे में जान गंवाने वाले हरेक व्यक्ति के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने और अधिकारियों को घायलों को हर संभव उपचार मुहैया कराने का निर्देश देने की अपील की है. उन्होंने बताया कि ‘रेड क्रॉस’ से 25,000 रुपये की राहत राशि तत्काल जारी की गई है.


Amarnath Yatra 2022: फिर रोक दी गई अमरनाथ यात्रा, खराब मौसम और जम्मू-कश्मीर राजमार्ग की बुरी हालत वजह