Ramban Road Accident: जम्मू के रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया दुख
Jammu Road Accident: जम्मू के रामबन में एक दर्दनाक सड़क हादसे चार लोगों की मौत हो गई. ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिस वजह से वाहन सड़क से सीधा गहरी खाई में जा गिरा.
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा. जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है.
जितेंद्र सिंह ने लिखा कि अभी-अभी पोगल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में जानने के बाद डीसी रामबन बसीर-उल-हक से बात की, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई और वहीं एक घायल को बनिहाल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
मृतकों की हुई पहचान
सड़क दुर्घटना में मरने वाले चार लोगों की पहचान अब्दुल वाहिद बाली, अनायतुल्ला, मोहम्मद अयूब बाली और ड्राइवर सज्जाद अहमद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार वाहन में सवार लोग रामबन जिले में मालीगाम से उखरॉल जा रहे थे.इस दौरान वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और गहरी खाई में गिर गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बचाव अभियान चलाया. इस दौरान दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Just now spoke to DC #Ramban, Sh Baseer-ul-Haq after learning about the unfortunate accident at Pogal in which 4 persons have lost their lives and 1 injured shifted to Banihal Hospital. My condolences to the bereaved family. I’m in
— Dr Jitendra Singh (मोदी का परिवार) (@DrJitendraSingh) March 4, 2024 [/tw]
1/2
उधमपुर में दो दिनन पहले हुआ था हादसा
बता दें कि दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के उधमपुर से भी एक हादसे की खबर सामने आई थी. जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौड पासी के पास एक तेज रफ्तार टैंकर के पहाड़ी से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए उधमपुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया था. वहीं इससे पहले 1 मार्च को रामबन जिले में जम्मू से घाटी में पेट्रोल लेकर जा रहा एक तेल टैंकर गहरी खाई में गिर गया था. जिससे चालक की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: J&K Politics: 'इंडिया गठबंधन को बीजेपी के खिलाफ नहीं मिल रहे उम्मीदवार', दरक्षण अंद्राबी का बड़ा बयान