Ransoo Shivratri Mela: रियासी के रनसू शिवखोड़ी में शिवरात्रि मेले के दौरान प्राकृतिक गुफा का दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, जानिए कारण
Ransoo Shivratri Mela: रनसू में श्रद्धालु सिर्फ नई गुफा के दर्शन के लिए ही अंदर जा पाएंगे, उसके बाद बाहर आ जाएंगे. यही नहीं श्रद्धालुओं को मेले के दौरान घोड़ा और पालकी की भी सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
Ransoo Shivratri Mela: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रियासी जिले में स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक तीर्थस्थल रनसू शिवखोड़ी (Ransoo Shiv Khori) में 28 फरवरी से तीन दिवसीय शिवरात्रि मेला शुरू होने जा रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए प्राकृतिक गुफा को बंद रहेगी. इसकी वजह से श्रद्धालु सिर्फ नई गुफा के दर्शन के लिए ही अंदर जा पाएंगे. उसके बाद फिर उसी गुफा से दर्शन कर बाहर आ जाएंगे. यही नहीं श्रद्धालुओं को मेले के दौरान घोड़ा और पालकी की भी सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
श्रद्धालुओं को 3 किलोमीटर पैदल चलकर गुफा तक जाना होगा. वहीं वीवीआइपी लोगों को अनुमति प्राप्त करने के बाद सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है. इस बीच श्रद्धालुओं के रहने के लिए बनाए गए होटल और गेस्ट हाउस की एक महीने पहले से ही बुकिंग हो चुकी है. दूसरी तरफ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट नहीं होगा, हालांकि मास्क पहनना अनिवार्य होगा. शिवमद्वार से लेकर गुफा तक यात्रा मार्ग को सजाने का काम शुरू हो चुका है.
आरती को लेकर समय-समय पर दी जाएगी जानकारी
गुफा में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को पहले दी जाएगी. इसके साथ महाशिवरात्रि पर गुफा में प्रसारित होने वाली आरती को लेकर भी समय-समय पर जानकारी दी जाएगी. मेले के दौरान रनसू में पहुंचने वाले सभी यात्री वाहनों को बस स्टैंड से आगे ले जाने की अनुमति नहीं होगी. श्रद्धालु बस स्टैंड से रनसू तक एक किलोमीटर और वहां से शिवखोड़ी गुफा तक का तीन किलोमीटर पैदल ही जाएंगे. गौरतलब है कि देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु कटड़ा में माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद शिवखोड़ी मेले में पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें-