Republic Day 2022: जम्मू-कश्मीर के पुंछ और बारामूला में सेना के जवानों ने बर्फ पर खड़े होकर फहराया तिरंगा झंडा
गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में तापमान मानइस के नीचे होने के बावजूद सेना के जवानों ने हजारों फीट ऊंचाई पर झंडा फहराया. इसी कड़ी में पुंछ में जवानों ने बर्फ की मोटी परत पर झंडा फहराया है.
Republic Day 2022: आज देश में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में भी बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों ने तिरंगा झंडा फहराया. सबसे खास बात ये रही कि इस समय जम्मू-कश्मीर में तापमान मानइस में होने बावजूद सेना के जवानों ने हजार-हजार फीट ऊंचाई पर झंडा फहराया है. ऐसा ही एक वीडियो पुंछ से भी सामने आया है, जहां जवानों ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बर्फ की मोटी परत के बीच राष्ट्रीय ध्वज को फहराया.
तस्वीरों और वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेना के जवानों ने किस तरह बर्फ की मोटी परत पर खड़े होकर देश की आन-बान और शान तिरंगा झंडा को फहराया. वह भी उस समय जब कश्मीर में इन दिनों जोरदार ठंड पड़ रही है और तापमान माइनस में है. इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों पर झंडा फहराने का वीडियो सामने आ चुका है. गणतंत्र दिवस को लेकर कल से ही तैयारियां शुरू हो गईं थी.
पुंछ में बर्फ की मोटी परत पर खड़े होकर झंडा फहराते सेना के जवान
जम्मू और कश्मीर के बारामूला में एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर -35 डिग्री सेल्सियस तापमान में भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया.
इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के जवानों ने लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 40 डिग्री तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया.
https://twitter.com/ANI/status/1486164641395146752
जम्मू और कश्मीर में 160BN केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 73वें गणतंत्र दिवस से पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जवानों नेदेशभक्ति के गीत भी गाये.
इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा "आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!" गौरतलब है कि देश इस बार आजादी के 75 साल भी पूरे कर रहा है, जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में फिर छाने लगे बादल, जानें- कब होगी बारिश और बर्फबारी
Jammu Kashmir News: पूर्व बीजेपी विधायक दीनानाथ भगत कांग्रेस में शामिल, दिया ये बड़ा बयान