Padma Bhushan To Ghulam Nabi Azad: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान
Padma Awards 2022: कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
Padma Bhushan To Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी गृह मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी.
गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के सदस्य थे. आजाद साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रहे. करीब 41 सालों से संसदीय राजनीति आजाद साल 2014 से राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे. वह पांच बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा सांसद भी रहे.
सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं आजाद
UPA सरकार में आजाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री थे. साल 2014 में, जब बीजेपी की अगुवाई वाली NDA ने सरकार बनाई तो आजाद को राज्यसभा में विपक्ष के नेता नियुक्त किया गया.
इसके बाद साल 2015 में आजाद को जम्मू और कश्मीर से राज्यसभा के लिए फिर से चुने गए थे. आजाद को साल 2015 के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुस्कार भी मिल चुका है.
आजाद के अलावा और किनको मिला सम्मान
आजाद के अलावा सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाएंगे. पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, अभिनेता विक्टर बनर्जी को भी पद्म भूषण दिया गया गया है. इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, SII के एमडी साइरस पूनावाला पद्म भूषण से सम्मानित होंगे.
वहीं ओलंपियन नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत और वंदना कटारिया और गायक सोनू निगम को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.
गृह मंत्रालय के अनुसार 4 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्म श्री सम्मान दिए जाएंगे. पद्म पुरस्कार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हर साल घोषित किए जाते हैं. यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं जिसमें पद्म विभूषण , पद्म भूषण और पद्म श्री (प्रतिष्ठित सेवा) शामिल है.