Republic Day 2023: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बर्फबारी के बीच सुरक्षाबलों ने किया परेड, वीडियो वायरल
India 74th Republic Day: जमा देने वाली ठंड के बीच जम्मू-कश्मीर के सबसे ठंडे इलाके बारामूला, अनंतनाग और कुलगाम में बर्फबारी पर देश प्रेम भारी नजर आया. यहां स्कूली बच्चों ने तिरंगा लेकर रैली निकाली.
26 January: देश के दूसरे हिस्सों की तरह बर्फबारी और और खून जमा देने वाली ठंड के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में भी जगह-जगह गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बहुत ही खूबसूरत नजारे के साथ देश भक्ति का ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखकर आप भी सलाम करेंगे.
बर्फबारी पर देश प्रेम भारी
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी इन दिनों चिल्ली कला की चपेट में है. यहां दो दिन से भारी बर्फबारी हो रही है. इसके बावजूद भी खून जमा देने वाली ठंड के बीच राज्य के सबसे ठंड वाले इलाके बारामूला, अनंतनाग और कुलगाम में बर्फबारी पर देश प्रेम भारी नजर आया.यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड आयोजित होने के कारण शानदार नजारा देखने को मिला.इन जगहों पर परेड ग्राउंड पूरी तरह से सफेद रंग में रंगा दिखाई दिया. इन सबके बीच बारामुला में स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली.
शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में हुआ मुख्य कार्यक्रम
कश्मीर घाटी में बर्फबारी के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया. यहां हर जिले के हेड क्वार्टर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया, जहां सुरक्षा बल के जवानों ने बर्फ से सफेद हो चुकी घाटी में परेड का आयोजन किया. वहीं, घाटी में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सोनावर स्थित शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में किया गया. यहां एलजी मनोज सिन्हा के सलाहकार राजेश राय भटनागर मुख्य अतिथि थे. उन्होंने ने ही समारोह की अध्यक्षता की.
बर्फ पर जवानों ने किया परेड
घाटी के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ ही एनसीसी और स्कूली छात्रों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. इस दौरान ध्वजारोहण के बाद राजेश राय भटनागर ने जवानों की सलामी ली. इसके बाद प्रदेशभर से आए सांस्कृतिक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी.
भटनागर ने यह दिया संदेश
ध्वजारोहण के बाद राजेश राय भटनागर ने अपने संबोधन में राज्य के विकास और सुरक्षा के मद्देनजर एलजी और केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
लाल चौक पर भाजपा नेता ने फहराया तिरंगा
कश्मीर के मशहूर लाल चौक पर भाजपा नेता और पार्टी के राज्य महासचिव अशोक कॉल ने तिरंगा फहराया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
सामान्य रहा माहौल
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोंहों को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बहुत चौकस थी, ताकि सभी कार्यक्रम स्मूथ तरीके से संपन्न हो जाए. लिहाजा, कही भी कोई वारदात देखने को नहीं मिली. गौरतलब है कि शहर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह सुरक्षा पोस्ट बनाए गए थे. हालांकि, शहर में आवाजाही कहीं पर रोका नहीं गया.
इंटरनेट सेवा भी था बहाल
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के इंतजाम के तहत घाटी में मोबाइल सेवा को बंद नहीं किया गया. ये अपने आप में एक दुर्लभ बात थी, क्योंकि अब से पहले हर सिक्योरिटी ड्रिल के दौरान राज्य में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया जाता था. दरअसल, 2005 में मोबाइल से आईईडी ब्लास्ट के बाद से सुरक्षा कारणों से घाटी में इंटरनेट सेवा बंद करना एक आम बात हो गई है.