Jammu Kashmir News: श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर कांग्रेस विधायक मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि लोग कहते हैं श्रीनगर के लाल चौक पर कभी तिरंगा नहीं फहराया जाता है, लेकिन यहां कांग्रेस पार्टी का दफ्तर है और यहां हर साल तिरंगा फहराया जाता है. जीतू पटवारी ने आगे कहा कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' जम्मू कश्मीर में चल रही है. ऐसे में 30 जनवरी को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यहां देश का सबसे ऊंचा यानी 75 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा.
इस मौके पर 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश के सभी राज्यों में स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाएगा. यात्रा को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी साढ़े चार महीने में चार हजार किमी की पैदल यात्रा कर ली और पता भी नहीं चला. वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का नफरत भरा स्वभाव ही इस यात्रा की जननी है. इसी भावना के विरोध में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है.
राहुल गांधी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से 74वें गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि 'एकता, सद्भावना, समानता और संप्रभुता हमारे संविधान के आधार स्तंभ और हमारे गणतंत्र की आत्मा है. मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.' दरअसल, तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी. यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरने के दौरान 3,970 किलोमीटर तय करने के बाद समाप्त होगी.