Republic Day 2023: शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, घाटी के कालकारों ने दी प्रस्तुति
Republic Day Celebration 2023: यहां के मुख्य अतिथि उपराज्यपाल के सलाहकार राजेश राय भटनागर थे, उन्होंने इस समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने कश्मीर में किये गये विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया.
Happy Republic Day 2023: कश्मीर घाटी के सभी जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया. यहां के मुख्य अतिथि उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर थे, उन्होंने इस समारोह की अध्यक्षता की. कड़ाके की ठंड के बीच पुलिस, सीआरपीएफ, एनसीसी और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया, जहां भटनागर ने सलामी ली. यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में यहां के विभिन्न हिस्सों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
लाल चौक पर फहराया तिरंगा
इस दौरान भटनागर ने संबोधन में कई अहम पहलुओं पर अपनी बात कही. उन्होंने उपराज्यपाल प्रशासन और केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में किये गये विकास कार्य को लेकर लोगों को अवगत कराया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा स्थिति में सुधार के लिए उठाए गए कदमों को लेकर अपनी बात कही. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश महासचिव अशोक कौल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाल चौक के घंटाघर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
समारोह को शांति के साथ संचालन करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया था. इस दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कम चेक पोस्ट बनाये गये थे, जिस वजह से आम लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. इसके अलावा शहर में चौराहों के चेकपोस्ट पर तारों का भी उपयोग नहीं किया गया था.
स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
अभ्यास के दौरान इंटरनेट को बंद नहीं किया गया था. 2005 के आईईडी ब्लास्ट के बाद से सुरक्षा अभ्यास के दौरान इंटरनेट बंद कर दिया जाता था, क्योंकि यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के बाहर एक मोबाइल फोन का उपयोग करके ट्रिगर किया गया था. बता दें कि घाटी के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह तरह का आयोजन किया गया था, जहां संबंधित अधिकारियों ने इसकी अध्यक्षता की. रिपोर्ट के मुताबिक अनंतनाग और कुलगाम जिलों में गणतंत्र दिवस की शानदार परेड हुई, क्योंकि यहां परेड बर्फबारी के बीच आयोजित की गई थी. इस बर्फबारी की वजह से इन दोनों जगहों के परेड ग्राउंड सफेद रंग में रंग गये थे. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके में स्कूली बच्चों के एक समूह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा रैली निकाली.
ये भी पढ़ेंः J&K Avalanche: जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी, प्रशासन की अपील- 'अगले 48 घंटे घर में रहें लोग'