Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक रहने वाले लोगों का पुलिस ने सत्यापन करने का फैसला किया है. दरअसल, पुलिस ये सुनिश्चित करना चाहती है कि इलाके में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर नजर रखी जा सके. इसकी जानकारी सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बेनाम तोष ने दी. इसके साथ ही इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान सीमा चौकियों के प्रभारियों को भी इस संबंध में  निर्देश दिया. 


सांबा से गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. उनकी ये यात्रा सांबा जिले से होकर गुजरेगी. इसे देखते हुए एसएसपी ने अपने मातहत पुलिस के अफसरों को भी निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों के बाशिंदों की पहचान सत्यापित करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही इलाके में अनियंत्रित न हो.


ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: 'पैदल नहीं कार से चलें', कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एजेंसियों का अलर्ट, क्या राहुल गांधी मानेंगे बात?


एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल पर दिया जोर
बैठक में एसपी तोष ने इलाके में किसी भी गैरकानूनी गतिविधियों को नाकाम करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में खासकर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने चयनित स्थानों पर संयुक्त औचक चौकियों की स्थापना के अलावा राजमार्गों के साथ-साथ सीमावर्ती सड़कों पर पुलिस चौकियों को और सक्षम बनाने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां इन दिनों अलर्ट पर है.