Jammu Kashmir: कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोहों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एहतियात के तौर पर आज  मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. हालांकि, मोबाइल फोन सेवाएं और फिक्स्ड लाइनों पर इंटरनेट सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं.


2005 में हुआ था हादसा
अधिकारियों ने कहा, ''घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.'' घाटी में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल फोन व इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 2005 से सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा रहा है, जब आतंकवादियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के पास आईईडी विस्फोट करने के लिए एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था. 


कार्यक्रमों के बाद सेवाएं होती हैं बहाल
हालांकि आधिकारिक कार्यक्रमों के समापन के बाद आमतौर पर दोपहर में सेवाएं बहाल कर दी जाती हैं. आज भी गणतंत्र दिवस समारोह के बाद जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बहाल होंगी. बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से गणतंत्र दिवस जैसे खास मौकों पर सुरक्षा के इंतजाम और भी ज्यादा पुख्ता कर दिए जाते हैं.


ये भी पढ़ें


बिहार में छात्रों का बवालः गया में खाली बोगी में लगाई आग, समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड को भी किया जाम, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित


Bihar Big Breaking: RRB NTPC के रिजल्ट के बाद आंदोलनकारी छात्रों के आगे झुकी रेलवे! बात करने के लिए तैयार, रखी शर्त